हापुड़, मई 2 -- विश्व मजदूर दिवस पर डा.एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी मजदूरों का मनोबल बढ़ाने के लिए मोहल्ला निवाजीपुरा निवासी एक मजदूर पेंटर आसिफ अब्बासी को सोसाइटी उत्तर प्रदेश का एक दिन का चेयरमैन नियुक्त किया गया। बाल कल्याण समिति सीडब्ल्यूसी के मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी व सोसाइटी के कार्यकारी चेयरमैन दानिश कुरेशी व उप निरीक्षक अभिषेक यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी ने कहा कि मजदूर भी हमारे समाज का हिस्सा है। सोसायटी ने आसिफ अब्बासी को चेयरमैन नियुक्त कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है। अस्सिटेंट लेबर कमिश्नर सर्वेश कुमारी ने मजदूर दिवस पर एक मजदूर को सोसाइटी का चेयरमैन नियुक्त होने पर कहा कि यह सोसाइटी की बहुत ही अच्छी पहल है, इससे मजदूरों को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ सम्मान मिलेगा और ...