हापुड़, अप्रैल 11 -- डा.एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मौ दानिश कुरैशी ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से उनके आवास गांव बसी स्याना में भेंट की। उन्होंने वक्फ अधिनियम बिल लागू करने पर आभार व्यक्त किया। दानिश कुरैशी ने कहा कि भारत सरकार ने यह बिल लागू कर पिछडे शोषित पसमांदा मुसलमानो को अधिकार देने का काम किया। उन्होंने राज्यपाल को पूर्व डा.राष्ट्रपति डा.एपीजे अब्दुल कलाम साहब की स्टेचू तस्वीर भेंट की और 27 जुलाई 2025 को कलाम साहब की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चौक सिकंदर गेट हापुड पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साहब की स्टैचू मूर्ति की स्थापना के उद्घाटन के अवसर पर आमंत्रित किया। इस मौके पर आरिफ त्यागी, साजिद चौधरी, मोहम्मद अहमद, सतीश ठाकुर, परमजोत सिंह, हारिश, डा.दिलशाद, सन्...