अयोध्या, अक्टूबर 7 -- रौजागांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा के अधीक्षक रहे डा.मदन बरनवाल का स्थानांतरण हो गया। इनके स्थान पर डा. आदित्य वर्मा को सीएचसी सुनवा का नया अधीक्षक बनाया गया है। सीएमओ डा़ सुशील बानियान ने बताया कि डा.मदन बरनवाल को सीएचसी सोहावल का अधीक्षक बनाया गया है। जबकि सीएचसी सुनवा में तैनात रहे डा.आदित्य वर्मा को इसी सीएचसी का नया अधीक्षक बनाया गया है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...