बदायूं, अक्टूबर 5 -- बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुधनी में निवासी एक व्यक्ति ने डा.भीमराव आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है। डॉ भीमराव अंबेडकर जनकल्याण समिति के कोषाध्यक्ष प्रताप ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उनके गांव के ही एक युवक ने बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। साथ ही उक्त युवक से पोस्ट न डालने के लिए कहा गया तो युवक ने जाति सूचक गालियां देते हुए तमाम तरह की धमकी दी। जिसके बाद समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार कोतवाली पहुंचकर प्रशिक्षु सीओ गौरव उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा। उक्त आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रशिक्षु सीओ ने उक्त समिति के लोगों को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर उमेश चंद्र स...