जहानाबाद, मार्च 22 -- 350 प्रमुख लोगों पर व्यंग्यात्मक कविता से भरपूर जहानाबाद टाइम्स का हुआ विमोचनमहामूर्ख सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का लोगों ने जमकर उठाया लुफ्त जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। शहर के ऑपरेटिव बैंक परिसर में शुक्रवार को जिले का बहुचर्चित महामूर्ख सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर अजय यादव एवं साथी ने परम्परागत होली का जबर्दस्त गायन प्रस्तुत किया। लोगों ने घंटो होली गायन का लुफ्त लिया और अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर लोकप्रिय हास्य व्यंग्य से भरपूर जहानाबाद टाइम्स का हुआ विमोचन। कार्यक्रम का संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया। समारोह में जिले के प्रमुख लोगों को महामूर्ख के विभिन्न उपाधियों मूखाधिपति सम्राट, मुर्खाधिराज, महामूर्ख, मूर्खराज, मूर्ख मर्मज्ञ, मूर्खानन्द चपार्ट, दिग्भ्रमित मूर्ख,...