लोहरदगा, जून 1 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखण्ड के डा अनुग्रहनारायण प्लस टू स्कूल इंटर साइंस और कामर्स का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत रहा। यहां कामर्स में 14 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 13 प्रथम स्थान और एक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय टापर संयुक्त रूप से सुहानी उरांव और ज्योति कुमारी रहीं। दोनों को 78.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर फिजा परवीन रही। उन्हें 76.2 प्रतिशत अंक मिले। तीसरा स्थान पर पलक परवीन रहीं। उन्हें 75.2 प्रतिशत अंक आया। वहीं विज्ञान में 11 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सात प्रथम स्थान और चार द्वितीय स्थान से उतीर्ण हुए। सबसे अधिक अंक नाहिद परवीन को 71.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। वहीं दूसरे स्थान पर सादिया परवीन रही। उन्हें 70.4 प्रतिशत अंक मिला। तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले सुधा उ...