हजारीबाग, जून 4 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। डाड़ी कलां थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने की। पिंटू कुमार ने कहा कि बकरीद त्याग और समर्पण का प्रतीक है। इसे सभी समुदायों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होने सोशल मीडिया एवं अन्य किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें। पुलिस पुरी मुस्तैदी के साथ आपके साथ खडी़ है। मौके पर थाना प्रभारी पिंटू कुमार, संजय कुमार सिंह, सतीश उरांव, कृष्णा राम, खलील मियां, मोहम्मद मोख्तार, मोहम्मद ताहिर, राजेश तुरी, महेश, सुजीत, अमेरिका तुरी, उस्मान अंसारी, अनुज कुमार यादव व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...