हजारीबाग, जून 9 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। डाड़ीकला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने ब्राउन शुगर को लेकर सघन छापामारी की गई। जिसमें आराहरा गांव निवासी विक्रम कुमार 25 वर्ष पिता महेश राणा को दो पुड़िए में 15.2 ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा गया। घटना शनिवार की है। कार्रवाई के पश्चात विक्रम को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने विक्रम को आराहरा गांव के पश्चिम में एनटीपीसी की केनवेयर बेल्ट के सामने सीट से बना मकान से पकड़ा गया। उक्त आशय की जानकारी बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ,थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दी। डाड़ीकला पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है। पिछले कई महीनो से पुलिस विक्रम की तलाश कर रही थी। कुछ जानकार के अनुसार बताया जाता है कि विक्रम डाड़ी कला थाना क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्र के गांव म...