कन्नौज, नवम्बर 8 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में ह्यूमेनिटीज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आकाश अग्रवाल को पदमविभूषण से सम्मानित डॉ. मुरली मनोहर जोशी शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया है। जिससे इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने उनको बधाई दी। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात एप्लाइड साइंसेज एवं ह्यूमैनिटीज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आकाश अग्रवाल का शिक्षा एवं शोध व नवाचार के क्षेत्र के उत्कृष्ट योगदान रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज व अन्य कई पुरस्कारों से उनको सम्मानित किया जा चुका है। उनके इस योगदान से फेडरेशन आफ वर्ल्ड एकेडामिक्स द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री एवं पदमविभूषित डॉ. मुरली मनोहर जोशी के करकमलों द्वारा उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार उच्च शिक्षा एवं शोध व...