रांची, नवम्बर 27 -- रनिया, प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रनिया प्रखंड के डाहु पंचायत में आयोजित शिविर का गुरुवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा ने निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं, आवेदनों के निष्पादन और जनता को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की। शिविर में पहुंची उपायुक्त ने लाभुकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिविरों का उद्देश्य योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाना है, इसलिए प्रत्येक आवेदन का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और प्राथमिकता वाले मामलों का तत्काल निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आमजन क...