मेरठ, अक्टूबर 23 -- सरूरपुर। ब्लॉक सरूरपुर के गांव डाहर में दीपावली के उपलक्ष्य में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इसका बुधवार को विधिवत रूप से शुभारंभ भाजपा के युवा नेता लक्की सैनी ने किया। सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबला गांव डाहर व रिठाली के बीच हुआ जिसमें डाहर ने विजय पताका फहराते हुए जीत दर्ज की। बुधवार को गांव डाहर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान पहला सेमीफाइनल मुकाबला क्रिकेट क्लब व रिठाली सूपर किंग के बीच हुआ। इसमें रिठाली सूपर किंग ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल में योद्धा चैंपियन डाहर ने घोल्ला इलेवन डाहर को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद फाइनल मुकाबला रिठाली सूपर किंग और योद्धा चैंपियन डाहर के बीच खेला गया। इसमें योद्धा चैंपियन डाहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 1...