मेरठ, अगस्त 17 -- गांव डाहर में 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव उसके ही मकान में मिला। पुलिस जांच में जुटी हुई है। परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार करते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम को कहा तो हंगामा हो गया। पुलिस के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए मान गए। डाहर गांव में शनिवार को बिंदर नामक युवक का शव मकान में बरामद हुआ। बिंदर पांच भाइयों में चौथे नंबर का है। सभी भाई शादी के बाद अलग-अलग मकानों में रहते हैं। परिजनों ने बताया कि बिंदर की पत्नी काजल तीन साल की बेटी के साथ रक्षाबंधन पर मायके गई हुई थी। वह घर पर अकेला था। परिजनों ने बताया कि पिछले दो दिनों से बिंदर घर से बाहर नहीं आया तो शनिवार दोपहर भाई ने गेट खोलने के लिए आवाज दी। अंदर से जबाव नहीं आया तो उसके भाई ने मकान में अंदर ...