गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को जल्द ही मकानों पर कब्जा देने की तैयारी है। डासना में चल रहे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण प्रभारी मुख्य अभियंता ने किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखा। साथ ही जल्द ही भवन तैयार करने के निर्देश दिए। जीडीए डासना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 432 मकान तैयार कर रहा है। यह प्रोजेक्ट एक मार्च 2019 को शुरू हुआ था, जबकि इसका निर्माण कार्य समाप्त होने की समयावधि 30 जून 2023 तय की गई थी। 14,074 वर्ग मीटिर में फैले इस प्रोजेक्ट में भवनों का स्ट्रेक्चर बनकर तैयार हो चुका है। यहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। प्रभारी मुख्य अभियंता समेत अन्य अभियंता शनिवार शाम प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां मकानों के निर्माण में प्रयोग ह...