गाज़ियाबाद, मई 21 -- गाजियाबाद। डासना स्थित शिवशक्ति धाम के पीठाधीश्वर यदि नरसिंहानंद गिरी के शिष्य अनिल यादव की हिस्ट्रीशीट खोले जाने के विरोध में मंदिर का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मिला और वेव सिटी पुलिस की कार्रवाई को अन्याय पूर्ण बताया है। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करते हुए उन्हें 14 दिन के लिए जे. भिजवाया था। साथ ही शासन को गलत रिपोर्ट प्रेषित की। अब वेव सिटी पुलिस अनिल यादव पर डोजियर भरने के लिए कागजात और फोटो की मांग कर रही है। जबकि उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जबकि यति नरसिंहानंद गिरी ने इस मामले में 15 दिन के अंदर कोई कार्रवाई न होने पर 36 बिरादरियों की पंचायत बुलाने का आह्वान किया है।...