कौशाम्बी, अगस्त 19 -- पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी मानसिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि रविवार की शाम को गूलर की डाल तोड़ने को लेकर उसका भाई बैजू सिंह व उसके बेटे राजू सिंह से विवाद हो गया। वह डाल तोड़ने का विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर बैजू सिंह व उसका बेटा नाराज थे और गाली-गलौज कर रहे थे। गाली देने से मना किया तो पिता-पुत्र ने उसको घर के सामने ही पटक कर बेरहमी से पीटा। लाठी-डंडा भी चलाया। शोर होने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए तो उसकी जान बची। घायल मानसिंह की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...