औरैया, जनवरी 14 -- बेला, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव ढिपारा में बुधवार सुबह पेड़ काटने के दौरान अचानक भारी तना गिरने से विद्युत पोल टूट गया और आधे से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुशील शाक्य ने घर के बाहर लगे नीम के पेड़ को कटवाने के लिए गांव के ही शेर सिंह दोहरे को बुलाया था। पेड़ काटने के दौरान एक भारी डाल सीधे एलटी लाइन पर गिर गई। दबाव बढ़ने से एक विद्युत पोल और बाउंड्री दीवार टूट गई। घटना के बाद गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...