हरिद्वार, अगस्त 5 -- हरिद्वार। डालूवाला गांव में मंगलवार दोपहर बाद सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सिडकुल पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...