पलामू, नवम्बर 8 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के डाली पंचायत अंतर्गत कुंडौली-ढोल्ही टोला स्थित उत्क्रमित न्यू प्राथमिक विद्यालय विगत 4 माह से बंद है। इसके कारण बच्चों को मध्यान भोजन योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति, माता समिति की संयोजिका और वार्ड सदस्य ने शिकायत की है कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव कामेश्वर विश्वकर्मा छतरपुर में दुकान संचालित करते हैं। विगत 4 माह से अब तक एक-दो दिन ही विद्यालय खुला है। अनुसूचित जनजाति बहुल इस गांव में स्कूल बंद रहने से बच्चे पढ़ाई से दूर होते जा रहे हैं। इधर मामले की जानकारी दिए जाने पर जिला पार्षद अमित जायसवाल ने इसे गंभीरता से लिया और ग्रामीणों के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक को मांगपत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। विद्यालय मद की राशि और मध्यान भोजन से संबंधित आवंटन का भी बगैर सं...