लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डालीगंज में सीवर निर्माणकार्य जल्द पूरा करने की मांग की है। संगठन के प्रांतीय महामंत्री अतुल कुमार जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि सीवर निर्माण के कारण जगह-जगह मिट्टी के ढेर है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि निर्माणकार्य से पहले नालों पर हुए अवैध कब्जों को हटाना जरूरी था। इसके बावजूद किसी भी अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...