लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, संवाददाता। डालीगंज, डॉ पन्ना लाल रोड स्थित अतुल चौराहा के पास प्रांगण सोमवार रात श्री बाला जी महाराज के सुंदर भजनों से गूंज उठा। महाराज के मीठे-मीठे भजनों पर भक्त आनंदित होकर खूब झूमे। यहां बाला जी महाराज का भव्य व दिव्य दरबार सजाया गया। इसके साथ श्री बाला जी महाराज और शक्ति स्वरूपा मां को विराजमान कर विधि-विधान से पूजन हुआ। जागरण में लकीराज एंड ग्रुप द्वारा भव्य झांकियां प्रस्तुत की गईं। खाटूश्याम जी के साक्षात स्वरूप दर्शन, वृंदावन के तीन ठाकुर के दर्शन, फूलों की होली, महाकाल की भस्म आरती, हनुमान जी के अनेक रूपों को झांकी के माध्यम से भक्तों ने भगवान के दर्शन किये। कमेटी अध्यक्ष विजय जायसवाल ने बताया कि जागरण में 151 किलों के लड्डू का भोग और छप्पन भोग से भगवान को भोग लगाया जाएगा। कार्यक्रम में संरक्षक धनश्याम दास अग...