लखनऊ, जून 2 -- डालीगंज में सोमवार को कोरोना का नया मरीज मिला है। मरीज को बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सीने में संक्रमण आदि शिकायत थी। तीमारदारों ने निजी लैब से जांच कराई तो रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज होम आइसोलेशन में है। सीएमओ कार्यालय के अफसरों ने कोई भी नया मामला मिलने से इनकार किया है। अब तक कुल पांच मरीज मिल चुके हैं। डालीगंज के नजीरगंज निवासी पुरुष (53) को करीब एक सप्ताह से बुखार, सांस लेने में दिक्कत, सीने में संक्रमण की शिकायत थी। उन्होंने निजी डॉक्टर से दवा ली, लेकिन फायदा नहीं हुआ। फिर डॉक्टर की सलाह पर कोविड की जांच करवाई। निजी लैब की जांच में मरीज को कोविड की पुष्टि हुई। कोविड पॉजिटिव आने पर परिवारीजनों ने मरीज को होम आइसोलेशन में रखा है। वहीं इससे पहले डालीगंज की एक बुजुर्ग महिला (68) में भी दो दिन पहले कोरोना क...