लखनऊ, दिसम्बर 13 -- लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत संघ इस्कॉन की ओर से प्रदेश में चल रही पदयात्रा शनिवार को डालीगंज के मौसमगंज रामलीला स्थल पहुंची। यहां पर रामलीला कमेटी व क्षेत्रीय लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में पीछे चल रहे रथ में कृष्ण व बलराम तथा इस्कॉन के संस्थापक की प्रतिमा के दर्शन किए। इस मौके पर जितेंद्र कुमार चौरसिया ने इस्कॉन भक्तों को कंबल और अंगवस्त्र दिए। बाद में यात्रा आगे रवाना हुई। यहां रामलीला समिति के सुरेश श्रीवास्तव, मनकामेश्वर के पार्षद रंजीत सिंह आदि लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...