लखनऊ, दिसम्बर 2 -- हजरतगंज और आईटी चौराहे की तर्ज पर डालीगंज चौराहे पर भी ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार से नया प्रयोग किया है। इसके तहत अब बिना रुके वाहन डालीगंज चौराहे को पार कर सकेंगे। टीले वाली मस्जिद की तरफ से आने वाले वाहनों को बैरीकेडिंग लगा कर मोड़ा गया है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लागू की गई व्यवस्था के अनुसार अब टीले वाली मस्जिद की ओर से आने वाले वाहन चौराहा पार कर शहीद स्मारक की तरफ जाने के लिए सीधे न जाकर डालीगंज पुल की तरफ मुड़ेंगे और पुल से पहले लगाई गई बैरीकेडिंग से मुड़ते हुए शहीद स्मारक मार्ग की तरफ जाएंगे। उधर, से आने वाले वाहन सीधे टीले वाली मस्जिद और डालीगंज पुल की ओर जा सकेंगे। डालीगंज पुल से आने वाला ट्रैफिक चौराहा से घूम कर शहीद स्मारक की तरफ आने वाले वाहनों के साथ टीले वाली मस्जिद की तरफ जाएगा। सूरजकुंड पार्क की तरफ से आन...