लखनऊ, जनवरी 22 -- डालीगंज स्थित सूरजकुंड पार्क जल्द ही शहरवासियों के लिए आकर्षण का नया केंद्र बनने जा रहा है। एलडीए ने पार्क के सुंदरीकरण और म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना के लिए करीब दो करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। योजना के तहत पार्क में आधुनिक म्यूजिकल फाउंटेन के साथ आकर्षक लाइटिंग और स्पार्गो (फव्वारा प्रणाली) को और खूबसूरत बनाया जाएगा। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि अवस्थापना में इसकी वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है। जल्दी ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। काम पूरा होने के बाद सूरजकुंड पार्क का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा और यह पार्क न केवल सुबह-शाम टहलने वालों बल्कि परिवारों और युवाओं के लिए भी पसंदीदा स्थल बन जाएगा। ------- लाइट और संगीत का अनूठा संगम पार्क में लगने वाला म्यूजिकल फाउंटेन खास तौर पर शाम के समय लोगों को आकर्षित करेगा। रंग-...