चंदौली, अक्टूबर 25 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ के मद्देनजर एसडीएम चकिया विनय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक शहाबगंज थाना परिसर में हुई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं। किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में क्षेत्राधिकारी रघुराज सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूर्ण सतर्क है। पर्वों के दौरान विशेष गश्त व निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की समस्या या विवाद की स्थिति...