भदोही, अक्टूबर 27 -- भदोही, संवाददाता। सूर्योपासना का महापर्व डाला छठ रविवार को खरना संग शुरू हुआ। व्रती महिलाओं ने सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित ज्ञानसरोवर तालाब तट पर बेदी बनाने के साथ पूजा की तैयारी में जुटी रहीं। डाला छठ पर्व को लेकर हर तरफ आस्थावानों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार को खरना हुआ तो सोमवार शाम व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। वहीं, मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व का समापन करेंगी। डाला छठ महापर्व की गीत कांच ही बास के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए...., छठी माई के पावन बरतिया, बरती करब हम जरूर, जल्दी उगीं आज आदित गोसाई... व केरवा के पतवा प नवता पेठवनी गीत का स्वर हर तरफ गूंज रहा है। घरों-भवनो के साथ ही बस और आटों में भी डाला छठ के भक्ति गीत और सोहर बज रहा है। सूर्य...