मुजफ्फर नगर, जून 14 -- एमआईटूसी कम्पनी के द्वारा काम बंद करने और वाहनों की चाबियां ने देने पर पूरा शहर कूडे से सड़ गया। कूड़ा न उठने के कारण उससे आ रही बदबू से स्थानीय लोगों का बुरा हाल बना रहा। नगर पालिका ने एमआईटूसी कम्पनी से अपने वाहन मांगें तो उक्त कम्पनी ने दो माह का भुगतान न होने के कारण वाहन देने से इंकार कर दिया। इसके बाद चेयरपर्सन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के स्टोर से वाहनों की डुप्लीकेट चाभियां निकलवा कर नई कंपनी जेएस एनवायरों को दी गई। एमआईटूसी कम्पनी का कार्यकाल खत्म होने के बाद शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और डलावघरों से कूड़ा उठना बंद हो गया। वहीं नई कंपनी जेएस एनवायरो प्रा. लि. के द्वारा काम शुरू करने के लिए पालिका से वाहनों की डिमांड की गई, लेकिन पालिका वाहन उपलब्ध नहीं करा पा रही है। ऐसे में शहरी सफाई व्यवस्था बदह...