दुमका, अक्टूबर 9 -- मका, प्रतिनिधि। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन करते हुए डालसा सचिव उत्तम सागर राणा ने दुमका के हिजला स्थित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र की स्थिति, कार्य क्षमता, कर्मचारियों की तैनाती, साफ सफाई और स्वच्छता, परोसे जाने वाले भोजन और पेयजल की गुणवत्ता तथा वहां रहने वालों लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली, रात्रि प्रहरी, शौचालयों की साफ सफाई और स्वच्छता, भोजन तथा पेयजल को लेकर उचित दिशा निर्देश भी दिया। इस मौके पर अन्य कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...