पाकुड़, अप्रैल 29 -- पाकुड़। डालसा सचिव रूपा बंदना किरो ने मंगलवार को सोनाजोड़ी स्थित (ओल्ड एज होम ) वृद्धा आश्रम व चापाडांगा स्थित बाल आश्रय गृह का निरीक्षण किया। डालसा सचिव ने ओल्ड एज होम के स्थिति जैसे पानी के सुविधा, साफ-सफाई, मेडिकल जांच समेत खानपान की बारीकी से जांच की। सभी वृद्ध महिला, पुरूष से बात कर उनके समस्या एवं सुविधा के बारे में जानकारी ली। सभी के रहने के वार्ड का भी निरक्षण किया। उन्होंने खिड़की के टूटे शीशा को जल्द से जल्द मरम्मत का निर्देश दिया। इस दौरान उपस्थित वृद्ध के बीच फलों का वितरण किया गया। सचिव ने वृद्धाश्रम के संचालक को कई दिशा निर्देश भी दिया। वहीं बाल आश्रय गृह में सचिव रूपा बंदना किरो ने तेईस बच्चे तथा स्पेशल केयर में कुल सात बच्चों से मिली और उनके सुविधाओं से अवगत हुई। बता दें कि माननीय झालसा के कार्यकारी अध्...