गुमला, जुलाई 9 -- गुमला, संवाददाता । अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामकुमार लाल गुप्ता ने मंगलवार को मंडल कारा गुमला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रिजन लीगल एड क्लीनिक (पीएलएसी) का जायजा लिया और जेल में कार्यरत पीएलवी को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक बंदी से मिलें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बंदी बिना वकील के न रहे।उन्होंने बंदियों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि किसी को वकील रखने में समस्या हो तो डीएलएसए को सूचित करें। उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान सचिव ने भोजन एवं सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की। मौके पर जेलर लवकुश कुमार, एलएडीसी जितेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार पांडे सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...