गुमला, नवम्बर 28 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) गुमला परिसर में शुक्रवार को पैरा लीगल वॉलेंटियर्स (पीएलवी) के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डालसा सचिव आरकेएल गुप्ता ने की। इस दौरान पंचायत,थाना, ब्लॉक व विभिन्न संस्थानों में कार्यरत सभी पीएलवी के कार्यों कीसे समीक्षा की गई और कार्य में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पीएलवी अपने कार्य दिवस पर सुबह 10 से 11 बजे के बीच जीपीएस कैमरे के माध्यम से लाइव लोकेशन भेज कर अपनी उपस्थिति दर्ज करें। अनुपालन नहीं करने पर संबंधित पीएलवी को कार्य दिवस में अनुपस्थित माना जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमित उपस्थिति और फील्ड गतिविधियां ही पीएलवी कार्यों की प्रभावशीलता सुनिश्चित करती हैं। बैठक के दौरान पंचायतों में...