सिमडेगा, अक्टूबर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने गुरुवार को सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में कई अनियमितताएं और लापरवाही सामने आईं जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। सचिव ने सेंटर में रखे गए विभिन्न रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने पाया कि पंजियों का संधारण सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। कई अभिलेख अधूरे थे,जबकि कुछ महत्वपूर्ण जानकारी गायब थी। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही माना। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से खराब हैं,जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे सेंटर में जहां पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा और गोपनीयता सबसे पहले मिलनी चाहिए,वहां निगरानी तंत्र का इस तरह ठप रहना चिंताजनक है। स...