दुमका, सितम्बर 21 -- डालसा सचिव ने किया जिले के सभी लॉज व छात्रावास का निरीक्षण दुमका, प्रतिनिधि। झालसा रांची तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुधांशु कुमार शशि के आदेश पर प्राधिकार के सचिव उत्तम सागर राणा ने एक टीम बनाकर जिले के सभी लॉज तथा छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। जिसके तहत सभी लॉज तथा छात्रावासों के पंजीकरण पंजी, प्रवेश और निकास पंजी के साथ-साथ उस जगह की साफ सफाई तथा वायु संचार की व्यवस्था पर उचित निर्देश दिया। औचक निरीक्षण में जिस लॉज तथा छात्रावास में साफ-सफाई की कमी थी या जिनका पंजीकरण तथा प्रवेश और निकास पंजी में कमी पाई गई। उसे अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया गया। डालसा सचिव ने आगे बताया कि आगे भी जिले के लॉज तथा छात्रावासों का निरीक्षण जारी रहेगा। फोटो-20दुमका-213, कैप्सन-शनिवार क...