चाईबासा, दिसम्बर 2 -- चाईबासा। नगर परिषद चाईबासा के वार्ड संख्या 5 मंगलाहाट स्थित आश्रयगृह का औचक निरीक्षण डालसा चाईबासा के सचिव ने किया। आश्रयगृह का संचालन, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड के निर्देशों पर किया जा रहा है। सचिव ने पूरे आश्रयगृह परिसर का भ्रमण कर व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने भवन में रंग-रोगन कराने तथा खिड़कियों के टूटे शीशे बदलने के निर्देश दिए, ताकि आश्रयगृह में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। औचक निरीक्षण के दौरान नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संसाधन सेविका और केयरटेकर मौजूद रहे तथा निरीक्षण दल को आवश्यक सहयोग प्रदान किया। नगर परिषद ने आश्वस्त किया कि आश्रयगृह की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...