रांची, जुलाई 12 -- रांची। विशेष संवाददाता झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि किसी भी संस्था को चलाने के लिए बजट तैयार करना प्राथमिक कार्य है। बिना राशि के न तो परिवार चल सकता है और न ही कोई संस्था। ऐसे में हमें बजट खर्च करने की पहले से तैयारी कर लेनी चाहिए, ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। पैसे खर्च करने में भी पूरी पारदर्शिता बरतनी होगी। झालसा और डालसा के पास संसाधन कम हैं। इसलिए डालसा सचिव को अपने बजट को तैयार करने में पीएलवी की भी मदद लेनी चाहिए, क्योंकि उन्हें दूर-दराज के गांव में जाना और वहां की समस्या को दूर करने में सहयोग करना पड़ता है। उनसे विचार-विमर्श करने के बाद बजट बनाने में सहूलियत होगी। जस्टिस एसएन प्रसाद शनिवार को झालसा में एकाउंट और आडिट प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के सभी डालसा...