धनबाद, नवम्बर 15 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धनबाद के सचिव के निर्देश पर शुक्रवार को बाघमारा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय नवागढ़ में बाल संरक्षण एवं संवर्धन अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सेवा मित्रो द्वारा निःशुल्क कानूनी सहायता और उससे जुड़े विभिन्न लाभों की जानकारी दी गई। सेवा मित्रों ने आशा योजना के अंतर्गत बाल विवाह और बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराइयों से बचाव के उपायों की जानकारी दी। वहीं डॉन योजना के तहत नशामुक्ति और नशे के दुष्परिणामों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। साथ ही बच्चों को घरेलू हिंसा, डायन प्रथा, स्पॉन्सरशिप लाभ, दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा सड़क दुर्घटना में मिलने वाले मुआवजे के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान...