धनबाद, जनवरी 14 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनबाद की ओर से मंगलवार को सिन्दरी प्रेमनगर कुष्ठ कॉलोनी में विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डालसा के अधिकार मित्र ने प्रेमनगर कुष्ठ कालोनी में कंबल का वितरण किया। इस दौरान अधिकार मित्र जगदीप रजक, एजाज अहमद, उमाशंकर मंडल, संतोष सिंह ने बताया कि यह भारत निर्माण के लिए जिला स्तर पर इकाइयों के माध्यम से संचालित हो रही है। विधिक सहायता सेवाओं की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनबाद द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह, डॉन बॉस्को, नशाखुरानी, स्पॉन्सरशिप योजना, साथी योजना, मेडिकल हेल्प डेस्क जैसे सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...