लोहरदगा, नवम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा महिला कालेज और बड़ा तालाब के आसपास महीनों से भटक रही विक्षिप्त महिला को पीएलवी इजहार अहमद के अथक प्रयास से मिला ठौर ठिकाना। शुक्रवार को उक्त महिला को किसी तरह से सखी वन स्टॉप सेन्टर लोहरदगा लाया गया। कार्यरत महिला थाना कर्मी नीलम तिर्की के सहयोग से उसे नहलाया गया। साथ ही भर पेट भोजन दी गई। उक्त महिला से बात करने की कोशिश की गई किन्तु वह सिर्फ भात दो भात कहती रही। महिला थाना प्रभारी बिनीता हेंब्रम ने मानवीय पहल करते हुए उससे संवाद स्थापित की। तब पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पीएलवी इजहार अहमद और महिला थाना प्रभारी के सहयोग से सदर अस्पताल लोहरदगा में महिला का उपचार कराया गया। जिला चिकित्सा अधिकारी और एसडीपीओ लोहरदगा से अनुशंसा प्राप्त कर सब इंस्पेक्टर कामदेव विश्वकर्मा और महिला थ...