गोड्डा, जुलाई 24 -- गोड्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के फ्रंट आफिस में पारिवारिक वादों की सुनवाई के दौरान उभय पक्षों को समझा-बुझाकर मामले का निपटारा कराया गया। दोनों ने पिछले विवाद को भूलकर साथ- साथ रहने का संकल्प लिया। इसके बाद सुखी दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने को लेकर विदाई दी गई। ज्ञात हो कि जिले के हनवारा थाना क्षेत्र के कुशमहरा निवासी चुनचुन शर्मा पिता खासकी शर्मा की शादी नगर थाना क्षेत्र के कदवा टोला में श्वेता कुमारी, पिता शिवनारायण शर्मा के साथ हुई थी। बीच में आपसी विवाद को लेकर पिछले दो वर्षों दांपत्य जीवन में दरार आ गई थी। पति-पत्नी दोनों अलग- अलग रह रहे थे। कुशमरा के चुनचुन शर्मा ने मध्यस्थता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के फ्रंट आफिस में सात जुलाई 25 को प्री-लिटिगेशन शिकायत दर्ज किया था। इसके उपरांत दोनों को नोटिस भेजकर बुल...