चाईबासा, जनवरी 13 -- चाईबासा,संवाददाता। नालसा दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए चाईबासा मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में विगत 5 जनवरी से शुरू हुए नशे के विरुद्ध अभियान के 7वें दिन मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान प्राधिकार के द्वारा कई स्कूलों के विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थाओं और संगठनों में कई तरह के जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय और विद्यालयों में आयोजित हुए निबंध और क्विज प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया‌। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय सूर्य भूषण ओझा एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विनोद कुमार सिंह उपस्थितथे। उन्होंने युवाओं को नश...