गुमला, जुलाई 10 -- गुमला। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 20 जुलाई तक दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर जिला प्रशासन के सहयोग से पेंशन, छात्रवृत्ति, सहायक उपकरण जैसी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने अपील की है कि ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे बच्चों की पहचान कर पीएलवी या जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला को सूचित करें, ताकि कोई भी दिव्यांग बच्चा सरकारी लाभ से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...