जमशेदपुर, दिसम्बर 13 -- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर रविवार को सोनारी स्थित झाबरी बस्ती के नागरिक संघ भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) जमशेदपुर एवं राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में घरेलू कामगार महिलाएं शामिल हुईं। मुख्य अतिथि डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने मानवाधिकारों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था। इसी ऐतिहासिक दस्तावेज के सम्मान में हर वर्ष इस दिन मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार मानव जीवन की गरिमा, समानता और न्याय का मूल आधार हैं, जो जाति, धर्म, रंग, लिंग या किसी अन्य स्थिति से परे प्रत्येक ...