रांची, फरवरी 7 -- रांची। राज्य भर में साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को लगेगी। झालसा के निर्देश पर इसकी तैयारी को लेकर डालसा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत गुरुवार को डालसा सभागार में एमएसीटी जज मनीष ने इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस से संबंधित वादों की सूची तैयार करें। नोटिस की तामिला कराकर या फोन के माध्यम से वादकारियों को सूचित करें, ताकि पीड़ित या पीड़िता को लाभ मिल सके। अतिरिक्त फैमिली कोर्ट जज राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में पोस्टर-बैनर लगाकर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सकें। बैठक में डालसा सचिव कमलेश बेहरा भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...