कोडरमा, जून 16 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को झुमरीतिलैया स्थित वृद्धाश्रम में डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण पहुंचे और वहां रह रहे वृद्धि जनों की सुध ली। मौके पर ही सभी वृद्ध जनों की स्वास्थ्य जांच भी कराई गई। इस अवसर पर एलईडीसीएस के अधिवक्ताओं ने कहा कि गरीबों असहायों की मदद के लिए डालसा हमेशा ततपर है। उन्होंने कहा कि निर्धन व असहायों की मदद के लिए डीएलएसए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहा है । मौके पर चीफ एलएडीसी नवल किशोर, अरुण कुमार ओझा, डॉक्टर मेघा शाहा, स्वास्थ्य कर्मी ज्योति चौधरी, पारालीगल वालंटियर सुभाष मिस्त्री, टिंकू कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...