सिमडेगा, नवम्बर 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। लंबे से समय से पीएम आवास योजना का लाभ मिलने का आस लगाए बैठी महिला को डालसा के प्रयास से आवास योजना हेतु स्वीकृति मिली है। बताया कि केरसई भंडारटोली निवासी नईमा खातून पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास योजना का लाभ लेने के लिए कई बार आवेदन दे चुकी थी। इसके बावजूद उसे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद नईमा ने पीएलवी विष्णु प्रसाद को मामले की जानकारी दी। पीएलवी विष्णु प्रसाद ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनका आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार में जमा कराया। प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम ने मामले को प्राथमिकता के आधार पर लिया और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की। प्राधिकार की पहल और प्रयासों के परिणाम स्वरूप नईमा खातून का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आ...