चाईबासा, जनवरी 10 -- गुवा । चाईबासा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के निर्देश पर नोवामुंडी प्रखंड में हाथियों द्वारा मारे गए मृतकों के परिजनों के भरण-पोषण एवं जीविकोपार्जन से संबंधित जांच के लिए गुवा स्थित अपने निवास से घटनास्थल जा रहे डालसा के पीएलभी दिल बहादुर की बाइक गुवा से बड़ाजामदा के बीच अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद राह चलते लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें उठाया और बड़ाजामदा थाना को सूचना दी। साथ ही घायल के मोबाइल फोन से उनके बड़े पुत्र मनीष बहादुर को भी घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल अपने वाहन से घायल को नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल दिल बहादुर बहादुर का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति ग...