चतरा, अप्रैल 25 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर सह पेयजल एवं ओआरएस पाउडर वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के पीएलवी कुमार विवेक रंजन और सरयु यादव के द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश और कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। इस दौरान श्रमिक मजदूरों के बीच पेयजल और ओआरएस पाउडर और घोल का वितरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश के द्वारा मजदूरों को लू और डिहाइड्रेशन से बचने की जानकारी दी गई। वहीं विभिन्न बीमारियों के लक्षण और उसके बचाव के बारे में भी बताया गया। सभी श...