गुमला, फरवरी 23 -- घाघरा प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में 23 फरवरी को आहुत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यक्रम को सफल आयोजन को लेकर शनिवार को बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें विभिन्न विभागों के कर्मियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बीडीओ ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। इस दौरान राजेश भगत को अतिथियों के स्वागत की जिम्मेदारी दी गई,जबकि आगंतुकों के जलपान की व्यवस्था फकीर भगत और बालमती देवी को सौंपी गई। मंच संचालन का दायित्व शिक्षा विभाग की बीपीओ पुष्पा टोप्पो को दिया गया।हीं कंप्यूटर ऑपरेटर शीतल सिंह को धन्यवाद ज्ञापन का कार्य सौंपा गया। संदीप कुजूर व आलोक सेन को सभी विभागों के अध्यक्षों से वितरित की जाने वाली परिसंपत्तियों का विवरण प्राप्त करने की जिम्मेदारी दी गई।नाजिर ...