पलामू, जनवरी 31 -- मेदिनीनगर। डालसा पलामू की पहल पर चार वर्षों से अलग-अलग रहे पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गये। गुरुवार को पत्नी नुनी देवी व पति सुनील उरांव ने संयुक्त सुलहनामा प्रस्तुत करते हुए राजी-खुशी जीवन-यापन करने पर सहमति जताई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पलामू में लेस्लीगंज थाना अंतर्गत चपराना गांव निवासी नुनी देवी ने आवेदन देकर अपने पति सुनील उरांव को साथ नहीं रखने व खर्चा नहीं देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था। इस मामले में उसके आवेदन को डालसा में पंजीकृत करते हुए उनके पति सुनील उरांव को नोटिस भेजा गया था। डालसा सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दोनो पक्षों में मध्यस्थता के माध्यम से विवाद सुलझाने हेतु लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पाण्डेय को प्रतिनियुक्त किया था। तीन तिथियों तक पति-पत्नी में सुलह का प्रयास किया गया...