चतरा, सितम्बर 21 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार हंटरगंज प्रखंड कार्यालय में रविवार को सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा व्यवहार न्यायालय के एडीजे रणधीर कुमार सिंह और जिला विधिक सेवा प्राधिकार छात्र के सचिव तारकेश्वर दास शामिल हुए। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, बीडीओ निखिल गौरव कमान कक्षप, सीओ रितिक कुमार, झारखंड राज्य कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक कौशलेंद्र कुमार सिंह, एसआई भोला शाह, शामिल हुए। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था। इस दौरान 26 पेंशन योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा एक करोड़ ...